गुमला, नवम्बर 8 -- गुमला। शहर के जशपुर रोड स्थित बिजली कार्यालय में शनिवार को झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड की ओर से उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिये कैंप लगाया गया। कैंप में गुमला चेंबर ऑफ कॉमर्स का प्रतिनिधि मंडल भी उपस्थित रहा। मौके पर उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर अपडेट किए गए, लंबित सुरक्षा जमा से संबंधित मामलों का निपटारा हुआ तथा स्मार्ट मीटर की गड़बड़ियों के आवेदन लिए गए। विभाग की ओर से शीघ्र सुधार का आश्वासन दिया गया। इस दौरान कार्यपालक अभियंता विनय कुमार सिंह, एसडीओ हरी उरांव सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे। चेंबर की ओर से अध्यक्ष राजेश सिंह, उपाध्यक्ष अभिजीत जायसवाल, सचिव बबलू वर्मा, कोषाध्यक्ष अमित गोलू समेत कई सदस्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...