गंगापार, नवम्बर 27 -- सैदाबाद फीडर से जुड़े बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बिजली बिल राहत योजना के तहत उपभोक्ताओं को घर-घर जाकर जानकारी दी। एसडीओ धर्मेंद्र कुमार और जेई राहुल यादव के नेतृत्व में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने सैदाबाद बाजार में उपभोक्ताओं को योजना के बारे में बताया और उनसे अपील की कि वे इस योजना का लाभ उठाएं। उपभोक्ताओं को बताया गया कि एक मुफ्त समाधान योजना के अंतर्गत अपने रुके हुए बिजली बिल को जमा करें जिससे उनका बिजली कनेक्शन सुचारू रूप से चलता रहे। एसडीओ सैदाबाद ने बताया कि बिजली बिल राहत योजना तीन चरणों में सरकार के द्वारा लाई गई है जिसमें उपभोक्ता पंजीयन कराकर एक मुफ्त समाधान योजना का लाभ ले सकते हैं।योजना के पहले चरण की अवधि 1 दिसंबर 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक है, दूसरे चरण की अवधि एक जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक है, और ती...