दुमका, जुलाई 19 -- मसलिया। शीर्ष निगम के निर्देशानुसार बिजली चोरी रोकथाम हेतु बिजली विभाग ने छापेमारी दल का गठन कर गोलबंधा पंचायत के कई गांव में छापामारी कर करीब बियालिस हजार रुपया का बिजली क्षति पूर्ति का हर्जाना लगाते हुए पांच लोगों के विरुद्ध मसलिया थाना में कनीय अभियंता दीपक कुमार गुप्ता ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गोलबंधा गांव के राहुल कुमार साह पर 7585रुपया,श्यामल कुमार दे पर 7585रुपया, हथियापाथर गांव के शिवनाथ बेसरा पर 9985रुपया,धुनवासा गांव के राजेश भंडारी पर 4590रुपया, ग्राम बाघरायडीह के गोपाल सोरेन पर 12110 रुपया कुल 41855 रुपया का विद्युत ऊर्जा क्षति पूर्ति मद में हर्जाना लगाया गया है। छापामारी दल में सहायक अभियंता वीरेंद्र उरांव, रामपद रजक, स्वरूप नंदी आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...