सोनभद्र, नवम्बर 25 -- बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के विद्युत उपखंड बभनी में उपभोक्ताओं को बिजली संबंधी योजनाओं और सुविधाओं के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एक रैली निकाली। इस रैली का मुख्य उद्देश्य बकाया बिजली बिलों पर मिलने वाली छूट और अन्य विभागीय योजनाओं की जानकारी देना था। अवर अभियंता महेश के नेतृत्व में निकली रैली ने बभनी मोड़, बभनी बाजार, परसाटोला, आसनडीह, पिपराखाड़, घघरी, सागोबाध, घघरा, अहीरबुडवां भ्रमण करते हुए लोगों को महत्वपूर्ण संदेश दिया। रैली के दौरान बकाया बिजली बिल जमा करने पर मिल रही छूट, समय पर बिल भुगतान, अनधिकृत कनेक्शन न लेने और सुरक्षित विद्युत उपयोग जैसे विषयों पर जानकारी दी गई। अधिकारियों ने बताया कि विभाग उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए कई योजनाएं चला रहा है, जिनका लाभ समय पर बिल जमा कर उपभोक्ता आसानी से उठा स...