कौशाम्बी, अगस्त 7 -- मंझनपुर, संवाददाता। प्रबंध निदेशक पूर्वांचल निगम के निर्देशानुसार गुरुवार को एक्सईएन आरके कुशवाहा के नेतृत्व में अधिक बिजली चोरी वाले क्षेत्र सिराथू में वृहद मेगा ड्राइव अभियान चलाया गया। इस दौरान सिराथू वार्ड 12 समेत दर्जनों मुहल्लों में चार टीमों ने सुबह से ही चेकिंग शुरू कर दी। टीम ने चार उपभोक्ता को बिजली चोरी करते पकड़ा। इनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई। इसके अतिरिक्त करीब 22 घरों का बिजली बिल 12.26 लाख बकाया होने पर बिजली काटी गई। चेकिंग के दौरान करीब 3.2 लाख के बकाये की भी वसूली की गई। अधिशासी अभियंता ने बताया कि पूरे ब्लॉक के अधिकारियों, कर्मचारियों की चार टीमों को चेकिंग में लगाया गया था। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील किया है कि विच्छेदन तिथि के अंदर अपना बकाया बिजली बिल जमा करें एवं बिजली चोरी न करे। प्रबन्ध निदे...