चतरा, जुलाई 30 -- कान्हाचट्टी, प्रतिनिधि। बिजली चोरी के खिलाफ बिजली विभाग के पदाधिकारी व कर्मियों ने कान्हाचट्टी मुख्य बाजार में अभियान चलाकर अवैध रूप से बिजली चोरी कर रहे आठ लोगों के विरुद्ध राजपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। अभियान में कनीय अभियंता, विभाग के एसडीओ सत्यदेव कुमार ने संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान के तहत मुख्य एल्टी तार से टोका लगाकर बिजली चोरी करने वालों को कड़ी चेतावनी भी दी है। अवैध रूप से बिजली चोरी करने वालों में इंद्रदेव यादव पिता सुरेश यादव ग्राम करमनी कंदरी पंचायत तुलबुल राज्यपाल दांगी पिता स्वर्गीय नरेश दांगी बेलाटांड़ चिरीदिरी प्रमोद कुमार केशरी, पिता स्वर्गीय द्वारका साव कान्हा चट्टी , विकास केसरी पिता रामदेव केसरी, कान्हा चट्टी, भिखू दांगी पिता प्रीतम दांगी कान्हा चट्टी, गोविंद कुमार पिता बनारी साव सायल बगीच...