वाराणसी, जुलाई 2 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। पिछले दो महीने से बिजली केबल और सीवर पाइप लाइन बिछाने का कार्य चला रहा है। इससे शहर की ज्यादतर सड़कें क्षतिग्रस्त हैं। सड़कों की मरम्मत की जिम्मेदारी भी सरकारी महकमे की है। लेकिन कार्य पूरा होने के बाद कहीं मरम्मत नहीं कराई जा रही है। कराई भी जा रही है तो आधी-अधूरी। यानी महज खानापूरी की जा रही है। गोदौलिया से भदैनी उपकेंद्र तक का मार्ग उदाहरण है। पीडब्ल्यूडी ने मरम्मत के नाम पर सड़क के आधे हिस्से पर ही डामर की परत बिछाई। शिवाला से भदैनी उपकेंद्र तक गड्डों को पाटा ही नहीं गया। परिणाम यह कि इस मार्ग पर आवागमन खतरनाक साबित हो रहा है। खास यह कि जितनी दूरी तक सड़क बनाई गई, उसमें भी मानकों की अनदेखी की गई। लिहाजा सड़क ऊपर नीचे हो गई। गिट्टयां भी उभर आईं हैं। दो दिनों से हो रही बारिश से यहां की स्थिति ...