जामताड़ा, अक्टूबर 12 -- बिजली विभाग ने की छापेमारी, 23 के खिलाफ दर्ज हुआ केस -बिजली विभाग द्वारा की गई छापेमारी के दौरान ग्रामीणों ने किया हो-हंगामा। कुंडहित,प्रतिनिधि। विद्युत अवर प्रमंडल कार्यालय मिहिजाम के अधिकारियों की टीम द्वारा कुंडहित प्रखंड के बागडेहरी थाना अंतर्गत मुड़ाबेड़िया चूहादाहा एवं बागडेहरी गांव में छापेमारी की। इस दौरान बगैर कनेक्शन के टोका लगाकर तथा मीटर को बाईपास कर अपने घरों और दुकानों में बिजली का उपभोग करते 23 लोगों को पकड़ा गया है। पकड़े गए लोगों के खिलाफ बिजली विभाग के कनीय अभियंता रफीक आलम के आवेदन पर बागडेहरी थाना कांड संख्या- 22/25 के तहत प्राथमिक की दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी में मुड़ाबेड़िया गांव के 20, चूहादाहा गांव का एक और बागडेहरी के दो व्यक्ति को नामजद किया गया है। वहीं चोरी के आरोप में पकड़े गए लोगों ...