आदित्यपुर, सितम्बर 2 -- आदित्यपुर, संवाददाता। आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड-09 (सीतारामपुर डैम के पास स्थित आदिवासी बहुल क्षेत्र) के सैकड़ों ग्रामीण सोमवार को बिजली विभाग के कार्यालय परिसर पहुंचे और हंगामा किया। नाराज ग्रामीणों ने कार्यालय के मुख्य गेट में तालाबंदी कर दी और सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी थीं। ग्रामीणों गेट पर घंटों बैठे रहे, जिससे कार्यालय आने-जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग ने छह महीने पूर्व उनपर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया था। इनमें से कई लोगों ने अबतक जमानत भी नहीं कराई है। उस समय विभाग के कर्मचारियों ने उन्हें आश्वस्त किया था कि आधार कार्ड उपलब्ध कराने पर सभी को मीटर समेत नियमित बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराया जायेगा। इसे लेकर उन्होंने अपना आधार कार...