चंदौली, जुलाई 3 -- पीडीडीयू नगर। बिजली विभाग ने बुधवार को मेगा ड्राइव अभियान चलाया। इस दौरान एक्सईएन सुनील यादव के नेतृत्व में छह टीमों ने धरना फीडर से जुड़े छित्तमपुर, डिहवा, नैयापर समेत कई क्षेत्रों में चेकिंग किया। इसमें करीब बिजली चोरी करते पकड़ने जाने पर दो उपभोक्ता के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करायी गई। वहीं 28 बकाएदरों की बिजली काटी गयी। इनके उपर लगभग 8.50 लाख का बिजली बिल बकाया था। चेकिंग के दौरान करीब Rs. 3.20 लाख रुपये बकाया वसूल किया गया। इस दौरान एक्सईएन ने बताया कि अभियान के तहत खण्ड के सभी मीटर रीडर्स को बुलाकर परेड भी कराई गई। इसमें मीटर रीडर्स के कार्यों की समीक्षा की गई। अब मीटर रीडर्स कोई भी गलत बिल नहीं बना पाएंगे। क्योंकि शतप्रतिशत मीटर की फोटो खींचकर ऑटो ओसीआर एवं प्रोब के माध्यम से ही बिल बनाया जाएगा। इससे गलत बिल बनने की ...