अंबेडकर नगर, दिसम्बर 11 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। बिजली विभाग द्वारा बकाएदार उपभोक्ताओं के लिए संचालित बिजली बिल राहत योजना के शिविरों में उपभोक्ताओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। योजना के 11वें दिन अकबरपुर, टांडा, आलापुर एवं जलालपुर एक्सईएन क्षेत्र के शिविरों में 914 बकाएदारों ने रजिस्ट्रेशन कराते हुए 79 लाख 50 हजार रुपए जमा भी किए। वहीं शुक्रवार को चारों एक्सईएन क्षेत्र के 30 स्थानों पर शिविर का आयोजन होगा। एकमुश्त जमा करने पर अधिभार में शतप्रतिशत एवं मूलधन में 25 प्रतिशत की छूट पाने के लिए बिजली विभाग द्वारा संचालित शिविरों में उपभोक्ताओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। आलापुर एक्सईएन एके यादव के निर्देशन में आयोजित शिविरों में 284 बकाएदारों का रजिस्ट्रेशन करने के साथ 26 लाख रुपए जमा कराया। जलालपुर एक्सईएन झब्बूराम के निर्देशन में 189 रजिस्ट्रेशन क...