बाराबंकी, सितम्बर 28 -- जैदपुर। कस्बा में बिजली विभाग द्वारा अभियान चलाकर मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। थाने के सामने स्थित विद्युत पावर स्टेशन से छह फीडरों का संचालन किया जाता है। जिसके अर्न्तगत करीब तीन से अधिक गंावों को बिजली आपूर्ति की सप्लाई की जाती है। कस्बे के पावर स्टेशन से एक माह तक चलने वाले अनुक्षण कार्य के अर्न्तगत ढीले व नीचे लटकते तारों को कसना, जिन तारों के बीच लंबी दूरी है उनके बीच में पोल लगाना, इसके अलावा बिजली के उपकरणों की साफ सफाई करने के साथ साथ अन्य कार्यों को किया जा रहा है। रोजाना सुबह एसडीओ शिवेन्द्र मोहन, अवर अभियंत्रा मिर्जा परवेज हुसैन, सुरेन्द्र, वसीह, समेत कर्मचारियों की टीम अनुक्षण कार्य में जुट जाती है। एसडीओ शिवेन्द्र मोहन ने बताया कि रोजाना टीम बनाकर मरम्मत का कार्य किया जाता है। यह अभियान एक महीने तक ...