गाजियाबाद, नवम्बर 1 -- गाजियाबाद विद्युत उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए वर्टिकल सिस्टम 15 नवंबर से लागू होगा। पहले इसे 1 नवंबर से लागू किया जाना था। अब दावा किया जा रहा है कि विद्युत निगम जोन-एक में सभी तैयारी पूरी कर अधिकारियों के कार्य बांट दिए गए हैं। विद्युत निगम जोन-एक के अधीक्षण अभियंता अनिल कुमार सिंह ने बताया कि उपभोक्ता और उद्योगों को बेहतर विद्युत आपूर्ति के लिए पावर कॉर्पोरेशन प्रबंधन ने पूरे क्षेत्र का पुनर्गठन कर कार्य आधारित कार्यालय (वर्टिकल) गठित किए हैं। इसमें विद्युत आपूर्ति से संबंधित सभी शिकायत का निस्तारण करने के लिए टीम का गठन किया गया है। इससे शिकायतों का निस्तारण तेजी से कराया जा सके। यह भी पढ़ें- बिजली विभाग गाजियाबाद में अगले माह से शुरू करेगा वर्टिकल सिस्टम, क्या होगा फायदा इसी तरह नए कनेक्शन और बिलिंग से संबंधित श...