गाजियाबाद, अक्टूबर 25 -- विद्युत निगम आगामी 01 नवंबर से गाजियाबाद जिले के 11 लाख उपभोक्ताओं को नई व्यवस्था (वर्टिकल सिस्टम) के तहत कई सुविधाएं देने जा रहा है। इसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। इसके तहत अब हर काम के लिए अलग अधिकारी होंगे। नई व्यवस्था में उपभोक्ताओं को नया कनेक्शन, मीटर लगवाने, बिल की त्रुटियां ठीक करने और शिकायतों के निस्तारण के लिए अलग-अलग अधिकारियों से संपर्क करना होगा। निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए 33 और 11 केवी लाइन की देखभाल अलग अधिकारी करेंगे। विद्युत निगम जोन-एक के मुख्य अभियंता पवन कुमार गोयल ने शुक्रवार को वर्टिकल सिस्टम लागू होने से पहले तैयारियां परखीं। उन्होंने जोन-एक के सभी 40 बिजलीघर की जानकारी एकत्रित की। अभी यह व्यवस्था चल रही : शासन ने बेहतर विद्युत आपूर्ति के लिए जनपद को तीन जोन में बांटा है। तीनों जो...