लखनऊ, सितम्बर 16 -- बिजली विभाग के 52 लाख रुपये गबन कर फरार चल रहे विभागीय कर्मी को अलीगंज पुलिस व सर्विलांस टीम ने पुरनिया पुल से गिरफ्तार किया है। आरोपी कर्मचारी पर 15 हजार का इनाम भी घोषित था। बिजली विभाग के कार्यकारी इंजीनियर भविष्य कुमार सक्सेना ने 25 अप्रैल 2024 को अलीगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि कार्यकारी सहायक अजय वर्मा 18 अप्रैल 2024 से बिना किसी सूचना के ऑफिस नहीं आ रहे हैं। उनकी मौजूदगी में विभाग के कैश काउंटर पर 1 अप्रैल 2024 से 18 अप्रैल 2024 तक 97 लाख 24 हजार 464 सरकारी रुपये में से 44,69042 ही विभाग के पास जमा किया गया था। शेष 52 लाख रुपये गबन कर वह फरार हो गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...