लखीमपुरखीरी, अगस्त 4 -- कस्बे के पावर हाउस से छह संविदाकर्मियों को छंटनी के तहत हटाए जाने बाद यहां बचे कर्मचारी अपने ऊपर काम का बोझ बढ़ने से परेशान हैं। उन्होंने बिजली आपूर्ति व्यवस्था बिगड़ने और काम ज्यादा होने से इसकी सही देखरेख न हो पाने की बात कहते हुए हटाए गए संविदाकर्मियों को फिर तैनाती देने की मांग की है। उन्होंने इस बाबत रविवार को विधायक शशांक वर्मा को ज्ञापन देकर समस्या के जल्द समाधान की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि 2013 में सिंगाही में बने 33/11 केवी पावर हाउस से क्षेत्र को शहरी श्रेणी के हिसाब से 21.30 एमवीए आपूर्ति दी जाती रही। मई 2018 में एकीकृत विद्युत विकास योजना (आईडीएसएस) के तहत इसे शहरी क्षेत्र का दर्जा मिला था। एक मई 2025 से इसे ग्रामीण श्रेणी में डालकर लोड घटाकर 12.5 एमवीए कर दिया गया। इससे उपभोक्ताओं को सिर्फ 16...