धनबाद, जून 1 -- झरिया। झरिया बिजली विभाग की ओर से अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित शिविर में लोग अपनी अपनी शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं।यहां पर अधिकतर शिकायत बिल नहीं मिलने, डिस्कनेक्शन के अलावा नया कनेक्शन के लिए पहुंच रहा है। मीटर का लोड बढ़ाने के भी कुछ शिकायत पहुंचे हैं। शिविर में कार्यपालक अभियंता स्वरूप कुमार बख्शी, जेई सतीश कुमार, सहायक अभियंता अनिल कुमार सहित कई कर्मी और अधिकारी मौजूद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...