पडरौना, जुलाई 23 -- पडरौना, निज संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में एडीएम वैभव मिश्रा के अध्यक्षता में जिला उद्योग, व्यापार व श्रम बंधु की बैठक आयोजित हुई। इसमें जिले के औद्योगिक और व्यापारिक विकास से जुड़ी समस्याओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये। वहीं निवेश मित्र पोर्टल पर बिजली विभाग के लंबित मामलों पर रोष जताते हुए त्वरित निस्तारण के आदेश दिये गये। बैठक में विशाल ट्रेडिंग कम्पनी, मुसहर बस्ती पडरौना की संपर्क मार्ग के पक्कीकरण और चौड़ीकरण की मांग पर विचार किया गया। इसमें एडीएम वैभव मिश्रा ने ईओ पडरौना को बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पारित कर त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये। सीएससी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी सठियांव की इकाई के मार्ग पर अतिक्रमण के प्रकरण में एसडीएम कसया को पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटवाने व उद...