बागपत, जुलाई 9 -- पुरा महादेव मंदिर पर लगने वाले चार दिवसीय श्रावणी मेले में बिजली विभाग द्वारा की जा रही तैयारियों का मंडल मुख्य अभियंता ने मंदिर पहुँचकर निरीक्षण किया।कहा कि यह मेले के दौरान 24 घण्टे बिजली आपूर्ति रहे। ऐतिहासिक पुरा महादेव मंदिर पर 21 से 24 जुलाई तक लगने वाले चार दिवसीय श्रावणी मेले की तैयारी जोरों से की जा रही है।बिजली विभाग भी अपनी तैयारी पूरी करने में लगा हुआ है इसी को लेकर मंडल मुख्य अभियंता गुरजीत सिंह पुरा महादेव मंदिर पहुँचे और तैयारियों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मंदिर आने वाले रास्तों पर कही भी कोई भी लाइन और खंभे जर्जर हालत में ना हो। सभी ट्रांसफार्मरों के चारो तरफ बेरिकेटिंग हो और मेले के दौरान 24 घण्टे बिजली आपूर्ति रहे इसकी सभी व्यवस्था मेला शुरू होने से पहले कर ली जाए।इस दौरान विनय एसडीओ, श...