धनबाद, अगस्त 10 -- धनबाद, संवाददाता बिजली विभाग के पुराने ढर्रे में धीरे-धीरे बदलाव हो रहा है। टीआरडब्ल्यू (वर्कशॉप) अब दो जगहों पर संचालित किया जा रहा है। इससे हर दिन सात-आठ ट्रांसफॉर्मर की रिपेयरिंग की जा रही है। खराब ट्रांसफॉर्मर को जल्द बदल दिया जाता है। विभागीय कर्मचारियों का कहना है कि धनबाद डिवीजन कार्यालय के पीछे व भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट स्थित वर्कशॉप चल रहा है। दोनों जगहों पर ट्रांसफॉर्मर की रिपेयरिंग की जा रही है। हर दिन 7-8 ट्रांसफॉर्मर की रिपेयरिंग की जा रही है। सभी ट्रांसफॉर्मर क्षेत्र में निकल जा रहा है, जिससे स्थानीय लोगों को अधिक देर तक बिजली संकट से राहत मिल रही है। पूर्व में एक वर्कशॉप धनबाद डिवीजन के पीछे था। ट्रांसफॉर्मर में खराबी आने पर यहीं से भेजा जा रहा था। संसाधन सीमित होने के कारण हर दिन तीन-चार से अधिक ...