संतकबीरनगर, दिसम्बर 11 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। बिजली विभाग के निजीकरण के विरोध में बुधवार को विद्युत कर्मियों ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय में धरना दिया। कर्मचारियों ने कहा कि इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल 2025 एवं श्रम संहिता के विरोध में फरवरी में आम हड़ताल होगी। 01 जनवरी से आंदोलन को तेज किया जाएगा। इं. दीनानाथ मिश्रा ने आज बताया कि श्रम संहिता एवं इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल 2025 के विरोध में और किसानों की मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के साथ मिलकर राष्ट्रव्यापी हड़ताल की जाएगी। दिलीप मौर्य ने बताया कि श्रम संहिता तथा इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल के विरोध के साथ उप्र में बिजली के निजीकरण के विरोध में एक साल से अधिक से चल रहे आंदोलन के समर्थन में राष्ट्रव्यापी आन्दोलन चलाने पर भी चर्चा होगी। संघर्ष समिति के आह्वान पर निजी...