गाजीपुर, मई 30 -- गाजीपुर। शहर के लाल दरवाजा स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय गुरुवार को राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन और विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति की ओर से बिजली विभाग के निजीकरण के विरोध में विरोध सभा का आयोजन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने प्रबंधन द्वारा शुरू किए गए पीपीपी मॉडल, फेशियल अटेंडेंस और निजीकरण के लिए नियुक्त किए गए कंसलटेंट की नियुक्ति का विरोध किया। उन्होंने याद दिलाया कि 2018 और 2020 में उत्तर प्रदेश सरकार ने ऊर्जा क्षेत्र में निजीकरण न करने का समझौता किया था। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पूर्वांचल और दक्षिणांचल डिस्कॉम का निजीकरण प्रस्ताव इस समझौते का उल्लंघन है। उनके अनुसार यह निजीकरण गरीब बिजली उपभोक्ताओं, किसानों और कर्मचारियों के हित में नहीं है। जनपद अध्यक्ष मिथिलेश यादव और जनपद सचिव इंद्रजीत पटेल क...