गुड़गांव, दिसम्बर 16 -- रेवाड़ी,संवाददाता। कटे बिजली कनेक्शन को दोबारा जोडऩे के एवज में 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए बिजली विभाग के लाइनमैन व क्लर्क को एंटी करप्शन ब्यूरो ने रंगे हाथ पकड़ लिया। समाचारों के अनुसार बावल क्षेत्र के गांव करनावास के राजेन्द्र कुमार का बिजली का कनेक्शन कट गया था। जिसे पुन: जुड़वाने के लिए उसने बावल के बिजली विभाग में आवेदन किया था। लेकिन संबंधित लाइनमैन व क्लर्क उसे लगातार टरकाते रहे। जब राजेन्द्र ने कनेक्शन जोडऩे के लिए उन पर दबाव बनाया तो उन्होंने उससे कनेक्शन जोडऩे के नाम पर 25 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। आखिर में दोनों पक्षों के बीच 20 हजार रुपये में समझौता हो गया। विभाग के इन अधिकारियों से परेशान राजेन्द्र ने इन्हें सबक सिखाने का निर्णय लिया और इसकी सूचना एंटी करप्शन ब्यूरो को दे दी। बातचीत के बाद मंगल...