लखनऊ, नवम्बर 29 -- ट्रांसफॉर्मरों की क्षतिग्रस्तता न रोक पाने पर कानपुर के अधीक्षण अभियंता (तकनीकी) और हापुड़ के अधीक्षण अभियंता व झींझक के अधिशासी अभियंता को बिना तैयारी के बैठक में आने पर प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है। ट्रांसफॉर्मरों के फुंकने के बढ़ते मामलों पर नाराजगी के बाद पावर कॉरपोरेशन अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल ने शनिवार को समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्ता रुकनी चाहिए। इस बार रख-रखाव पर बड़ी रकम खर्च हुई है। इसके बावजूद अगर ट्रांसफॉर्मरों की क्षतिग्रस्तता में कमी के बजाय उनमें इजाफा हुआ, तो दोषियों को चिह्नित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी बिजली कंपनियों में एमडी को भी निर्देश दिए हैं कि वे ट्रांसफॉर्मरों के फुंकने के मामलों का आकलन करें और जिम्मेदारों पर कार्रवाई करें।...