गढ़वा, अक्टूबर 11 -- डंडई, प्रतिनिधि। प्रखंड के झोतर गांव निवासी आनंद साव ने बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर कमल कुमार पर दबाव बनाकर Rs.1.20 लाख वसूलने का गंभीर आरोप लगाया है। आनंद ने बताया कि यह घटना करकोमा नर्सरी के पास की है। उन्होंने बताया कि वहां लगे बिजली पोल को पहले से ही किसी गाड़ी ने धक्का मारा था। उसी समय वह अपनी महिंद्रा एक्सयूवी कार से गुजर रहे थे। सामने से एक ऑटो आने के कारण साइड लेने के दौरान उनकी कार थोड़ी मिट्टी फिसलने से पोल से हल्के से सट गई। उनका कहना है कि तभी मौके पर जेई कमल कुमार और अमर राय पहुंचे और उन्हें पकड़ लिया। जेई ने कहा कि तुम्हारी गाड़ी से पोल टूटा है। उससे विभाग को नुकसान हुआ है। उसके बाद जेई ने धमकी दी कि डेढ़ लाख रुपये दो, नहीं तो तुम्हारे और तुम्हारी गाड़ी पर केस कर देंगे। आनंद ने बताया कि बहुत निवेदन करन...