लखनऊ (काकोरी), सितम्बर 17 -- यूपी के बरेली में रहने वाली एक विधवा महिला को शादी का झांसा देकर सात साल तक शोषण के आरोपी बिजली विभाग के जेई मुकुल यादव पर दुष्कर्म और धमकी का मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा पारा थाने में दर्ज हुआ। मुकुल मूल रूप से गाजियाबाद सेक्टर नौ विजयनगर के रहने वाले हैं, जबकि महिला बरेली की है। इंस्पेक्टर पारा सुरेश सिंह के मुताबिक महिला के पति का 2017 में देहांत हो गया था। महिला के आठ वर्षीय बेटी है। महिला के अनुसार बरेली में ही उसके मकान में गाजियाबाद के सेक्टर नौ विजय नगर निवासी मुकुल यादव बरेली में उसके मोहल्ले में एक मकान में किराए पर रहता था। मुकुल यादव विद्युत विभाग में जूनियर इंजीनियर के पद पर तैनात था। पति की मौत के बाद मुकुल उसी के मकान में किराए पर रहने लगा। लच्छेदार बातों में फंसाकर मदद करने लगा। फिर शादी का...