गया, नवम्बर 21 -- आमस के बिजली विभाग के जेई ब्रजराज कुमार पर एक ग्रामीण ने छापेमारी के बहाने घर में घुस लाखों रुपये के जेवरात चोरी करने का आरोप लगाया है। उसने जेई व सहयोगी कर्मियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए शुक्रवार को थाने में आवेदन दिया है। आवेदन कहा है कि छापेमारी के बहाने घर में घुसकर बक्से में रखी पत्नी व पुत्र के चेन, लॉकेट, कड़ा समेत साढ़े चार लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात की चोरी कर ली गई है। आवेदक बुधौल के धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि गुरुवार को दोपहर बाद जेई ब्रजराज कुमार कर्मियों के साथ नए घर में बिजली चोरी की छापेमारी करने पहुंचे थे। तब घर के लोग चचेरी बहन के रिसेप्शन की तैयारी में बाहर थे। छापेमारी होने का पता चलने पर घर पहुंचे तो टीम जा चुकी थी। बक्से में रखे जेवरात गायब थे। जेई ब्रजराज कुमार ने बताया कि छापेम...