मुजफ्फरपुर, जुलाई 10 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। बिजली विभाग के कनीय अभियंता संघ बिहार के बैनर तले राज्यभर के सैकड़ों अभियंताओं (जेई) ने काली पट्टी बांधकर कार्य किया। साथ ही हस्ताक्षर अभियान भी चलाया। संघ अपनी दीर्घकालिक उपेक्षा, असहनीय कार्य परिस्थितियों एवं अन्यायपूर्ण नीतियों के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध दर्ज कराया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय समन्वय समिति (एनसीसीडीईईई) द्वारा डिस्कॉम के निजीकरण के विरोध में बुलाए गए राष्ट्रव्यापी आंदोलन के समर्थन में बुधवार को आयोजित किया गया। साथ ही, बिहार के कनीय अभियंताओं की सात प्रमुख मांगों और शिकायतों पर आधारित विस्तृत पत्र भी प्रबंधन को सौंपा गया। संघ के महामंत्री इंजीनियर शारिक असीर ने स्पष्ट किया है कि यह केवल एक प्रतीकात्मक चेतावनी है। यदि एक सप्ताह के भीतर इन मुद्दों पर ठोस संवाद नहीं हुआ तो संघ...