कटिहार, अगस्त 30 -- मनिहारी। नबाबगंज बिजली सब स्टेशन पर बीते दिनो ट्रांसफार्मर लगाने के विवाद में बिजली विभाग के कनीय अभियंता के साथ मारपीट मामले में नामजद अभियुक्त नबाबगंज पंचायत के उप मुखिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष पंकज आनंद ने बताया कि नबाबगंज पीएसएस में बिजली विभाग के कनीय अभियंता के साथ मारपीट की घटना घटी थी। जिसमें जेई अभिजीत कुमार के आवेदन पर चार नामजद तथा 50 अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया था। घटना के बाद चारों नामजद अभियुक्त फरार चल रहे थे। गुप्त सूचना के आधार पर उप मुखिया को नारायणपुर पंचायत के पागलबाड़ी से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...