देवरिया, जून 3 -- देवरिया, निज संवाददाता। बढ़ती गर्मी के बीच बिजली विभाग के जर्जर संसाधन भी जवाब देने लगे हैं। हर दिन शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों में लोकल फाल्ट के चलते घंटों बिजली कटौती हो रही है। ग्रामीण अंचलों में तो बमुश्किल 10 से 11 घंटे ही बिजली उपभोक्ताओं को मिल पा रही है। रात के समय बिजली गुल होने से उपभोक्ताओं की नींद भी पूरी नहीं हो पा रही है। उधर 24 से 48 घंटे में जले हुए ट्रांसफार्मर बदले के दावे पर भी लोग सवाल खड़ा कर रहे हैं। कई गांवों में तो एक-एक सप्ताह पर ट्रांसफार्मर बदले जा रहे हैं। इस वर्ष गर्मी के मौसम को देखते हुए पहले ही बिजली विभाग अपनी तैयारियां शुरू कर दी। ट्रांसफार्मरों के क्षमतावृद्धि से लेकर जर्जर तार व पोल भी बदले गए। शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों में भी यह कार्य किए गए, ताकि गर्मी के मौसम में बिजली की आपूर्ति सु...