भदोही, जून 19 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पालिका परिषद गोपीगंज में बुधवार को बिजली विभाग द्वारा मेगा चेकिंग अभियान चलाया गया। विभागीय अधिकारियों की चेकिंग से कटियामारों एवं बड़े बकाएदारों में हड़कंप मचा रहा। अधिशासी अभियंता के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया। दो अवर अभियंता, दो जीटी, लाइनमैन एवं बिजलेंस एवं मीटर बदलने को कुल चार टीम का गठन हुआ था। चेकिंग अभियान से बकाएदारों में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। अधिकारियों ने बताया कि पांच कनेक्शन पर भारवृद्धि की गई। 12 लोगों का नया कनेक्शन किया गया। 26 उपभोक्ताओं का मीटर आरमर्ड लगाकर परिसर के बाहर स्थापित किया गया। 32 उपभोक्ताओं के परिसर पर स्मार्ट मीटर लगाया गया। 56 बड़े बकाएदारों से करीब पांच लाख तीस हजार की वसूली की गई। आठ खराब मीटर को बदला गया। 12 बड़े बकाएदारों का कनेक्शन काटा गया। ...