वाराणसी, अक्टूबर 19 -- पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के 117 अभियंताओं पर कार्रवाई हुई है। एमडी शंभु कुमार के निर्देश पर 4 अभियंताओं को सस्पेंड किया गया, 16 अभियंताओं को चार्जशीट दी गई, जबकि 97 अभियंताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। कार्रवाई की जद में अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता, उपखंड अधिकारी और अवर अभियंता तक आये हैं। पूर्वांचल-डिस्कॉम की रिपोर्ट के अुनसार सस्पेंड होने वालों में चार जेई शामिल है। इसके अलवा 62 अवर अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। 78 अवर अभियंताओं को आरोप पत्र दिया गया। इसी तरह सात एसडीओ को कारण बताओ नोटिस और एक एसडीओ को चार्जशीट दी गई। वहीं, 22 अधिशासी अभियंताओं को कारण बताओ नोटिस और तीन अधिशासी अभियंताओं को आरोप पत्र जारी किया गया। उधर, छह अधीक्षण अभियंताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। सबसे अधिक...