बदायूं, दिसम्बर 21 -- बदायूं। नवादा स्थित बिजलीघर के गोदाम पर तैनात कर्मचारियों की मनमानी व भ्रष्टाचार का मामला प्रकाश में आया है। किसानों का आरोप है कि गोदाम पर बिना सुविधा शुल्क लिए किसानों को नलकूपों का सामान नहीं दिया जा रहा है। वसूली का विरोध करने पर कर्मचारियों द्वारा किसानों से अभ्रदता की जा रही है। किसानों को नलकूप का पूरा सामान भी नहीं दिया जा रहा है। मामले की शिकायत अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की गई है। फैजगंज बेहटा क्षेत्र के किसान पुनीत कुमार ने बताया कि उन्होंने अपने पिता सतीश कुमार सिंह के नाम पर सारी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद नलकूप कनेक्शन के लिए आवेदन किया था। आवेदन के साथ उन्होंने कनेक्शन के लिए निर्धारित धनराशि एक लाख ,68 हजार,619 रुपये भी जमा कर दी। इसके बाद वह नलकूप का सामान लेने नवादा स्थित गोदाम पर ...