धनबाद, मई 28 -- झरिया। झरिया के व्यवसाययों ने बुधवार की शाम सब्जी पट्टी में बिजली विभाग के खिलाफ अर्धनग्न प्रदर्शन किया बिजली विभाग की कार्यशैली के विरोध में नारेबाजी की वक्ताओं ने झरिया की लचर आपूर्ती के लिए घोर निंदा करते हुए कहा कि हम उपभोक्ता नियमित विपत्र का भुगतान करते हैं। परन्तु झरिया में धनबाद के वरीय अधिकारी संसाधन ही मुहैया नहीं कराते। झरिया के साथ सौतेला व्यवहार करते हुए हमलोगों को नरकीय जीवन जीने को विवश किया जाता है। आखिर झरिया के उपभोक्ताओं का क्या कसूर है। कृप्या विभाग के अधिकारी बताए कि हमलोग को मूल भूत सुविधा से भी वंचित करना क्या उचित हैं। प्रदर्शन में उपेन्द्र गुप्ता, शिवचरण शर्मा, श्रीकांत अंबष्ट, अमित साव (दिपू) सत्यनारायण भोजगरिया,अनूप साव, अरिंदम बनर्जी, नवीन केशरी राजेश श्रीवास्तव, राजेश अग्रवाल, विमल साहू, गुड्डू...