मिर्जापुर, जनवरी 14 -- जमालपुर। बिजली विभाग की मनमानी के विरोध में बुधवार को क्षेत्र के डवंक गांव के ग्रामीणों ने सड़क पर प्रदर्शन कर रोष जताया। ग्रामीणों का आरोप है कि मुगलसराय -चकिया मार्ग के चौड़ीकरण के दौरान बिजली विभाग की ओर से सड़क के मात्र एक तरफ ही विद्युत पोल लगाया जा रहा है। सड़क के दूसरी ओर के विद्युत पोल न लगाने से ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। ग्रामीणों का कहना था कि आधे गांव में चंदौली के बबुरी विद्युत उपकेंद्र से बिजली आपूर्ति होती है। बबुरी विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता प्रदीप कुमार यादव के मोबाइल नंबर पर फोन रिसीव नही हुआ। प्रदर्शन में रवि सिंह, धनंजय सिंह,प्रमोद मौर्य, मुकेश सिंह,आदित्य मौर्य, काशी यादव,संजय मौर्य, विश्वनाथ यादव, रमेश यादव आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...