जौनपुर, दिसम्बर 7 -- सुरेरी (जौनपुर), हिन्दुसतान संवाद। क्षेत्र के विद्युत सब स्टेशन के सुरेरी फीडर के उपभोक्ताओं ने विभाग पर आपूर्ति को प्रदर्शन किया। भदखिन गांव में रविवार को रवि विश्वकर्मा और पवन चौबे के नेतृत्व में ग्रामीणों ने भदखिन देहुंआ मार्ग पर इकट्ठा होकर बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। आरोप था कि विभाग सुरेरी फीडर से आपूर्ति में कटौती करके सुल्तानपुर फीडर पर सप्लाई की जा रही हैं। क्षेत्र के लगभग साढ़े तीन हजार उपभोक्ताओं के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। रात में कड़ाके की ठण्ड के बीच बिजली आपूर्ति करने से किसानों को सिंचाई करने में परेशानी उठानी पड़ रही है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि 18 घंटे सप्लाई देने की व्यवस्था है। इसमें सुरेरी फीडर के उपभोक्ताओं को महज दस घंटे ही सप्लाई दी जा रही है। इसमें लगभग नौ घंटे रात्रि और कई ...