रामपुर, फरवरी 18 -- भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक से जुड़े किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। किसानों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अजय बाबू गंगवार ने कहा कि दनकरा में गौशाला का निर्माण होने के बावजूद संचालन शुरू न होने से आवारा पशु किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। वहीं, मिलक में घनी आबादी और स्कूलों के ऊपर से गुजर रही 33 केवी लाइन जानलेवा साबित हो रही है। शाहबाद में कोसी नदी के कटान से कई गांव प्रभावित हैं। केमरी के बिलाल राइस मिल में पीड़ित किसानों को उनका बकाया भुगतान दिलाया। कहा कि 15 दिनों के भीतर प्रशासन द्वारा समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो किसान बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट में आंदोलन करेंगे। इस दौरान सुरेंद्र खन्ना,महेश बाबू गंगवार,ठाकुर लक्ष्मी चौ...