रुडकी, अगस्त 11 -- उत्तराखण्ड किसान मोर्चा से जुड़े लोगों ने सोमवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर भगवानपुर बिजली दफ्तर पर सांकेतिक धरना दिया। उन्होंने समस्याओं का समाधान नहीं होने पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने की बात कही। सोमवार को उत्तराखंड किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड़ के नेतृत्व में किसानों ने बिजली दफ्तर पहुंचकर अपनी समस्याओं को लेकर सांकेतिक धरना प्रर्दशन किया। किसानों ने देहात क्षेत्र में स्मार्ट मीटर पर रोक लगाने, अन्य प्रदेशो की तर्ज पर किसानो के नलकूपों की बिजली फ्री करने, सिक्योरटी चार्ज बंद करने की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि किसानों की समस्याओं का जल्द समाधान नहीं होता तो किसानों को मजबूरन अनिश्चितकालीन धरना प्रर्दशन करना पड़ेगा। इस अवसर पर पवन त्यागी, सुरेश सैनी, बाबूराम, सुक्खा, प्रवीण राणा, महकर सिंह,...