शामली, जुलाई 19 -- विद्युत विभाग के द्वारा किये गए मुकदमे व जुर्माने को लेकर शहीद भगत सिंह युवा समिति के कार्यकर्ताओं ने तहसील कार्यालय पर शुक्रवार के दिन भी धरना जारी रखा। धरने में आये किसान चौधरी धर्मपाल सिंह ने कहा कि हम सभी को संगठित होकर लड़ाई लड़नी होगी तभी हम हो रहे उत्पीड़न से बच सकते हैं। विधुत विभाग द्वारा समझौता करने के बाद मुकदमा करना व किसानों पर जुर्माना के नोटिस भेजना, पुलिस द्वारा भी एकतरफा कार्यवाही करना ये किसानों का उत्पीड़न नही तो क्या है।इसलिए सभी को संगठित होकर लडाई लड़नी होगी। शहीद भगत सिंह समिति के कार्यकर्ताओं ने कहा जब तक विद्युत विभाग समझौते के अनुसार मुकदमे व जुर्माने के नोटिस वापस नहीं लेता तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। धरना प्रदर्शन में दीपक सभासद, सत्यवान सिंह,इंद्रपाल,मोहित जितेंद्र,अमित कुमार, सुशील कुमार,ब्र...