औरैया, दिसम्बर 2 -- कंचौसी, संवाददाता। ब्लॉक भाग्यनगर के कंचौसी कस्बे में मंगलवार को बिजली विभाग की एकमुश्त समाधान योजना के तहत कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में बड़ी संख्या में उपभोक्ता पहुंचे और अपने बकाया बिलों का निस्तारण कराने के लिए पंजीकरण कराया। प्रदेश सरकार की ओर से ब्याज में शत-प्रतिशत छूट और मूलधन पर 25 प्रतिशत की राहत दिए जाने के कारण उपभोक्ताओं में योजना को लेकर खासा उत्साह दिखा। कैंप में कानपुर द्वितीय मंडल के मुख्य अभियंता कमलेश आज़ाद पहुंचे। उन्होंने कैंप में लगाई गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और मौजूद उपभोक्ताओं से बातचीत कर वास्तविक स्थिति का जायजा लिया। मुख्य अभियंता ने उपभोक्ताओं को बताया कि सरकार द्वारा लागू की गई एकमुश्त समाधान योजना बकायेदारों के लिए बड़ी राहत है। इसमें न केवल ब्याज पूर्णत: माफ किया गया है, बल्कि मूल ...