सिमडेगा, अक्टूबर 6 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। झारखंड विधानसभा के सरकारी उपक्रमो से सम्बंधी समिति के सभापति निरल पुर्ती की अध्यक्षता में सिमडेगा परिसदन में समिति की बैठक हुई। बैठक में सदस्य जगत मांझी भी उपस्थित थे। मौके पर विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि बिजली बिहिन 574 टोलों में से 81 टोलों में कार्य पूर्ण हो चुका है। कुछ टोलों में कार्य चल रहा है। सभापति ने कार्य की प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया। साथ ही कहा कि संवेदक के कार्य की सतत समीक्षा करें। पूर्ण किये गए टोलों की सूची उपलब्ध कराई जाए। ताकि उसका सत्यापन किया जा सके। बिना मीटर लगे कनेक्शन वाले घरों में मीटर अधिष्ठापित करें। जांच में लोगों को पेनाल्टी न लगाया जाए। मौके पर समिति ने वन विभाग के द्वारा लगाए गए पौधों की जानकारी ली। साथ ही हाथी प्रभावितों के बीच मुवावजा तथा सुरक्...