इटावा औरैया, नवम्बर 20 -- इटावा, संवाददाता। अधीक्षण अभियंता आशीष कुमार लाल ने गुरुवार को बिजली विभाग के कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान गैर हाजिर अधिकारियों और कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटे जाने के निर्देश दिए। अधीक्षण अभियंता ने गुरुवार को अधिशासी अभियंता और उपखंड अधिकारी तृतीय के कार्यालय का निरीक्षण किया। उस समय यह दोनों अधिकारी तथा कुछ कर्मचारी कार्यालय में नही थे। इस पर अधीक्षण अभियंता ने इन दोनों अधिकारियों व अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटे जाने का निर्देश दिया। उन्होने पहले उपखंड अधिकारी के कार्यालय का निरीक्षण किया और फिर अधिशासी अभियंता के कार्यालय का निरीक्षण किया। वहां कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों से उन्होंने विभागीय कामकाज की संबंध में जानकारी ली। इसके साथ ही यह हिदायत भी दी कि सभी अधिकारी व कर्मचारी सम...