चक्रधरपुर, जून 1 -- चक्रधरपुर। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड चक्रधरपुर मंडल के विद्युत कार्यपालक अभियंता शोभन सिंह की सेवानिवृत्ति पर शनिवार को विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता के पंप रोड स्थित कार्यालय परिसर में विदाई समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में कार्यपालक अभियंता शोभन सिंह को सेवानिवृत्ति के बाद के जीवन के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हुए बुके देकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। मौके पर बिजली विभाग के चक्रधरपुर के एसडीओ भामा पद टुडू, मनोहरपुर एसडीओ उपेंद्र कुमार, गोईलकेरा एसडीओ तिजेंद्र कुमार, जेई अजय हंस, चाईबासा के विद्युत कार्यपालक अभियंता तकनीकी गौतम राना, ब्रिजेश बिरूआ सहित बिजली विभाग के दर्जनों कर्मचारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...