हापुड़, जुलाई 10 -- हापुड़। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के आवाह्न पर बुधवार को पूर्वांचल और दक्षिणांचल में बिजली विभाग के निजिकरण के विरोध में आवास विकास कालोनी स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर समस्त उप खंड अधिकारी, अवर अभियंता व टीजी-2 ने विरोध सभा आयोजित की। इसमें निजीकरण के फैसले को वापस लेने की मांग की। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन हापुड़ शाखा के अध्यक्ष राजकुमार ने कहा कि बिजली विभाग का सरकार द्वारा लगातार निजीकरण किया जा रहा है, जबकि विद्युत विभाग के कर्मचारी इसका विरोध कर रहे है। लेकिन इसके बाद भी सरकार फैसला वापस लेने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि इससे बिजली कर्मियों में रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि अगर बिजली का निजीकरण नहीं रोका जाता है तो कर्मचारियों को जेल भरो आंदोलन के लिए विवश होना पड़...