देहरादून, फरवरी 25 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। बिजली विभाग के एसडीओ के घर में लाखों की चोरी हो गई। वारदात के वक्त वह आवास का ताला लगाकर पत्नी संग रुड़की स्थित पारिवारिक समारोह में शामिल होने गए। तहरीर पर बसंत विहार थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसडीओ अक्षय कपिल का आवास इंदिरानगर कॉलोनी में सीबीआई ऑफिस के पीछे की तरफ है। यहां उनकी पत्नी और बच्चे रहते हैं। एसडीओ की पोस्टिंग नारायणबगड़ चमोली जिले में है। बीते 21 फरवरी को वह आवास का ताला लगाकर रुड़की गए। वहां पारिवारिक समारोह में शामिल होने बाद रविवार शाम वापस लौटे। इस दौरान देखा तो मकान की पीछे की ग्रिल टूटी थी। आवास का सारा सामान बिखरा पड़ा था। वहां से अंदर घुसे चोर उनकी पत्नी के लाखों रुपये के सोने के गहने और 80 हजार रुपये नगदी चुराकर ले गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। प...