मोतिहारी, अप्रैल 19 -- अरेराज। बिजली विभाग के रढिया कार्यालय के एसडीई व जेई के खिलाफ हरा पेड़ काटने की प्राथमिकी गोवन्दिगंज थाना में गुरुवार की देर शाम दर्ज करायी गयी। प्राथमिकी रढिया पंचायत के मुखिया अमृता मश्रिा ने दर्ज करायी है। दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के अनुसार वन विभाग या बीडीओ या मुखिया से अनुमति लिए बेगैर गुरुवार को अरेराज बेतिया रोड के पेड़ के मोटे मोटे शाखाओं को विजली विभाग के पदाधिकारी कटवा रहे थे। जिसकी सूचना स्थानीय बीडीओ को मिली। बीडीओ ने मौके पर पहुंच मारुता पर लोडेड पेंड के मोटे मोटे काटे गये हरे शाखाओं को जब्त कर लिया। जिसकी सूचना स्थानीय मुखिया को मिली। सूचना मिलने पर मुखिया अमृता मश्रिा ने रढिया ग्रीड के एसडीई व जेई के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी। जिसकी पुष्टि गोवन्दिगंज इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजू कुमार मश्रिा ने की। ...