फरीदाबाद, जुलाई 10 -- फरीदाबाद। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के एमडी(प्रबंध निदेशक) हर जिले में बिजली उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनेंगे। बिजली समस्याओं के समाधान के साथ-साथ उपभोक्ताओं से बिजली निगम द्वारा दी जा रही सेवाओं का फीडबैक भी लेंगे। खुला दरबार लगाने से पहले उपभोक्ताओं को सूचित किया जाएगा। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के एमडी अशोक कुमार गर्ग ने दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के सभी अधीक्षण अभियंताओं को उपभोक्ताओं की शिकायतों का समाधान प्राथमिकता पर करने का आदेश दिया है। वहीं प्रत्येक कार्यदिवस पर सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक सभी कार्यालयों में अधिकारियों को बैठने का आदेश दिया है, ताकि लोगों को अपनी शिकायतों के समाधान के लिए भटकना न पड़े। वहीं उपभोक्ताओं से बिजली निगम की कार्यप्रणाली को लेकर फीडबैक लेने और उनकी समस्याओं क...