हापुड़, जनवरी 24 -- बिजली विभाग की लापरवाही से धीरखेड़ा इंडस्ट्रीयल एरिया में बिजली व्यवस्था पूरी तरह धड़ाम हो चुकी है। इससे परेशान उद्यमियों ने शनिवार को अधिशासी अभियंता आशीष कौशल का घेराव कर जमकर नारेबाजी की। उद्यमियों का आरोप हैं कि कई बार शिकायत करने के बाद भी बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं आ रहा है, जिस कारण इंडस्ट्रीयल एरिया की 400 औद्योगिक ईकाइयां बंदी की कगार पर पहुंच गई हैं। धीरखेड़ा इंडस्ट्रीयल एरिया एक बड़ा औद्योगिक क्षेत्र है, जिसमें लगभग 400 औद्योगिक इकाइयां संचालित हैं। इन ईकाइयों से सरकार को हर माह करोड़ों रूपए का राजस्व मिलता है, लेकिन विद्युत विभाग की घोर उदासीनता एवं लापरवाही के कारण यहां विद्युत आपूर्ति की स्थिति अत्यंत दयनीय हो चुकी है, जिससे औद्योगिक इकाइयां बंद होने की कगार पर है। उद्यमियों ने बताया कि क्षेत्र में लगा...