प्रयागराज, मई 12 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। बिजली विभाग की ओर से चलाए जा रहे अभियान के दूसरे दिन रविवार को 20 सदस्यीय विशेष टीम ने हाई लाइन लास फीडर कटरा व मछली बाजार क्षेत्र में जांच की। एक लॉज समेत तीन जगह बिजली चोरी पकड़ी गई। इसके अलावा 73 लोगों के घरों में विद्युत भार को भी बढ़ाया गया। चार लोगों का एक लाख से अधिक के बड़े बकायदार पर कनेक्शन काटा गया। वहीं आठ लोगों के खराब मीटर तत्काल बदलकर स्मार्ट मीटर लगाए गए। कुल 360 उपभोक्ताओं के यहां जांच की गई। अधीक्षण अभियंता द्वितीय मुकेश बाबू, अधिशासी अभियंता अनिल आहूजा व राघवेंद्र प्रताप सिंह, उपखंड अधिकारी म्योहाल पवन कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रवर्तन दल के साथ अन्य अधिकारी व कर्मचारी कटरा व मछली बाजार क्षेत्र में पहुंचे। एक-एक घर में मीटरों की जांच शुरू हुई। दो घरों में मीटर के पास से ...