वाराणसी, सितम्बर 16 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। रामनगर के उद्यमियों को गलत बिजली बिल जारी करने के मामले में मंडलायुक्त एस राजलिंगम ने विभागीय अधिकारियों को फटकार लगाई। कमिश्नरी सभागार में सोमवार को मंडलीय उद्योग बंधु की बैठक में उद्यमियों की शिकायत पर मंडलायुक्त ने एक सप्ताह में हर हाल में इस समस्या के समाधान का निर्देश दिया। मंडलायुक्त ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि इस मामले में बिजली विभाग के अधिकारियों ने उद्यमियों का विश्वास तोड़ा है। रामनगर के उद्यमियों ने दो साल पहले बिजली बिल के गलत आकलन के संबंध विभाग पर मुकदमा किया था। लेकिन बिजली अधिकारियों ने मुकदमा वापस लेने की शर्त पर निस्तारित करने का आश्वासन दिया था। लेकिन मुकदमा वापसी के हफ्तों बाद भी अधिकारी हीलाहवाली कर रहे हैं। यदि एक सप्ताह में समाधान नहीं हुआ तो इस मामले को राज्य स...